ITR Verification: टैक्सपेयर्स (Taxpayers) के लिए बेहद काम की खबर है। अगर आपने 2020-21 एसेसमेंट ईयर के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया है, लेकिन वेरिफिकेशन अब तक नहीं करा पाए हैं तो तुरंत अपना आईटीआर वेरिफाई करा लें। क्योंकि आईटीआर वेरिफिकेशन (ITR Verification last date) की अंतिम तारीख 28 फरवरी 2022 है। ऐसे में अगर आप इस 28 फरवरी तक अपना ITR वेरिफाई नहीं कराते हैं तो वह इनवैलिड माना जाएगा।
आयकर विभाग ने ट्वीट कर दी जानकारी
आयकर विभाग (Income tax department) ने करदाताओं से 28 फरवरी से पहले आकलन वर्ष 2020-21 के लिए अपने कर रिटर्न को वेरिफाई करने का आग्रह किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि डियर टैक्सपेयर्स, अपने आईटीआर को ई-सत्यापित/सत्यापित करने का अंतिम डेट सामने है, मौका न चूकें। जल्दी करें!
वेरिफिकेशन है जरूरी
बता दें कि करदाता के लिए केवल ITR भरना ही काफी नहीं है। ITR भरने के बाद इसका वेरिफिकेशन कराना भी जरूरी होता है। टैक्स रिटर्न आमतौर पर रिटर्न दाखिल करने के चार महीने के भीतर प्रमाणित किया जाता है। वेरिफिकेशन के बाद ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके ITR को प्रॉसेस करता है। ITR को अगर वैरिफाई नहीं कराया गया तो आपका रिफंड अटक जाएगा। बता दें कि आईटीआर वेरिफिकेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से होता है।
संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें- सरकार के इस फैसले के बाद रॉकेट की स्पीड में भागा कोल इंडिया का शेयर, 217 रुपये पर जा सकता स्टाॅक
इन तरीकों से करें आईटीआर ई-वेरीफाई
— आधार ओटीपी के जरिए
— नेट बैंकिंग के जरिए ई-फाइलिंग अकाउंट में लॉग इन कर
— बैंक अकाउंट नंबर, बैंक एटीएम या डीमैट खाता संख्या के जरिए ईवीसी
— सीपीसी, बेंगलुरु को डाक के जरिए ITR-V की साइन कॉपी भेजकर
यह भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन की जंग में अडानी विल्मर के शेयरों को मिल रहा फायदा, कंपनी के स्टाॅक्स में जोरदार तेजी
आधार ओटीपी से आईटीआर वेरिफाई
— ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न वेरिफाई करने के लिए इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in पर पर जाएं और बाईं साइड में ‘Important links’ में दिए ‘e-File Return’ पर क्लिक कीजिए।
— इसके बाद नए पेज में ‘अवर सर्विसेज’ में ‘ई-वेरिफाई’ पर क्लिक करें।
— इसके बाद रिटर्न की डिटेल जैसे पैन, असेसमेट ईयर, मोबाइल नंबर, एक्नॉलेजमेंट नंबर डालकर आगे बढ़ना होगा। इसके बाद आगे आपको वेरिफिकेशन सेगमेंट और वेरिफिकेशन मेथड सेगमेंट आएगा।
— वेरिफिकेशन मेथड में आपको ‘आधार OTP के जरिए रिटर्न वेरिफाई’ का विकल्प चुनना होगा। इस विकल्प में आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। OTP नंबर डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
— इसके बाद आपका आईटीआर वेरिफाई हो जाएगा।
.