न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Published by: चंद्रप्रकाश शर्मा
Updated Sat, 14 May 2022 12:50 PM IST
सार
इंदौर की यूनियन बैंक में हुए 12 करोड़ से अधिक के लोन घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है। इस सिलसिले में सीबीआई की टीम इंदौर पहुंची। बैक की दो शाखाओं में सर्चिंग की। जांच के दौरान टीम मामले से जुड़े दस्तावेज साथ लेकर गई।

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
सीबीआई की टीम ने इंदौर पहुंचकर यूनियन बैंक के आऱएनटी मार्ग और छावनी स्थित ऑफिस में सर्चिंग की। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में हुए 12 करोड़ से ज्यादा के लोन घोटाले की जांच के सिलसिले में सीबीआई की टीम इंदौर पहुंची थी। करीब छह घंटे तक टीम ने जांच के दौरान पूछताछ की।
जानकारी के मुताबिक सीबीआई की टीम ने दोनों बैंकों से घोटाले से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज जब्त किए और फिर भोपाल रवाना हो गई। सीबीआई अफसरों के मुताबिक बैंक के डिप्टी जनरल मैनेजर कुमार राहुल ने 30 अप्रैल 22को वर्ष 2018 से 19 के बीच बैंक फंड में हुई 12 करोड़ 14 लाख 31 हजार 947 रुपए की धोखाधड़ी को लेकर शिकायत की थी। इस पर सीबीआई ने चार इमली अन्वेषण परिसर स्थित मुख्यालय में एक केस दर्ज किया है। इसमें प्रमोद पिता ओम प्रकाश बंसल, (बंसल प्रोप्राइटर), बसंत प्रभात ट्रेडिंग कंपनी और पार्टनर ईजी प्राइज आरएनटी मार्ग के संचालक विनोद पिता ओम प्रकाश बंसल, पार्टनर ओम प्रभात ,ओम प्रकाश बंसल, मेसर्स राम निवास प्रभाती लाल, वेदांत पिता विनोद कुमार बंसल पार्टनर ईजी प्राइज, आरएनटी मार्ग सहित तारादेवी बंसल को आरोपी बनाया है। आरोपियों ने साजिश व बेईमानी कर बैंक के फंड का गबन कर बैंक को नुकसान पहुंचाया है। सीबीआई के मुताबिक अप्रैल में प्रकरण दर्ज होने के बाद सीबीआई आरोपियों के ठिकानों पर सर्चिंग कर चुकी है। हालांकि जमानती प्रकरण होने के कारण मामले में नोटिस देकर छोड़ दिया गया था। सीबीआई अब विवेचना कर दस्तावेज जब्त कर रही है।